यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आएगा इस दिन, डेट का हो गया ऐलान
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तरप्रदेश ने 10वीं-12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। करीब 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार अब बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा।


Ramakant Shukla
Created AT: 24 अप्रैल 2025
45
0

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तरप्रदेश ने 10वीं-12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। करीब 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार अब बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा।ताजा जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे परिणाम जारी करेगा।
बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था. इस बार पहली बार बोर्ड परीक्षा की निगरानी और आयोजन का जिम्मा बोर्ड सचिव भगवती सिंह के नेतृत्व में हुआ है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. परीक्षा समाप्ति के बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया गया, जो प्रदेश भर के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम