


कश्मीर घाटी में आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही भारतीय सेना को बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने एक मोस्ट वांटेड आतंकी मददगार 'समंदर चाचा' उर्फ बागू खान को एक संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार, समंदर चाचा पिछले 1995 से अब तक कश्मीर में 100 से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशों में शामिल रहा था। उसका असली नाम बागू खान है और वह लंबे समय से हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ था। सुरक्षाबलों के रडार पर वह काफी समय से था, लेकिन हाल ही में इनपुट मिलने के बाद उसे निशाना बनाया गया।
संयुक्त ऑपरेशन में हुई कार्रवाई
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में गुरेज सेक्टर में दो घुसपैठियों को भी मार गिराया गया। समंदर चाचा इन घुसपैठियों की मदद कर रहा था। ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के सूत्रों के अनुसार, अब सिर्फ आतंकियों को ही नहीं, बल्कि उनके लोकल सपोर्ट सिस्टम — जैसे मददगार, गाइड और हथियार पहुंचाने वालों — को भी प्राथमिकता के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है। समंदर चाचा की मौत इस रणनीति का बड़ा उदाहरण है।
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों में यह एक बड़ी सफलता है। समंदर चाचा की मौत से सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबलों ने साफ कर दिया है कि आतंक और उसका समर्थन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।