


काठगोदाम से एक बेहद चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई हे,जहां तेज बारिश के बीच कुछ नौजवानों को झरनों, गाढ़ेरों और नालों के पास जान जोखिम में डाल फोटो और रील बनाने का सिलसिला जारी हे।पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर लगातार भारी बारिश हो रही हे जिससे झरनों और नालों में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है।
प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है कि लोग ऐसे खतरनाक इलाकों से दूर रहें।लेकिन इसके बावजूद कुछ युवाओं की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही।रील वायरल करने के चक्कर में कुछ लोग जान तक की परवाह नहीं कर रहे।काठगोदाम क्षेत्र में कई युवकों को गाढ़ेरों के किनारे पोज़ देते और वीडियो शूट करते देखा गया।
वहीं प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है –जरा सी लापरवाही, बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम अलर्ट मोड पर हैं और लगातार निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल अपील यही है कि प्राकृतिक सौंदर्य को सराहिए, लेकिन अपनी और अपनों की ज़िंदगी से खिलवाड़ मत कीजिए। प्रशासन और पुलिस की अपील है कि लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें, लेकिन अपनी और अपनों की जान से खिलवाड़ न करें। ऐसी रीलों के लिए थोड़ी सी लापरवाही भी जीवनभर की पछतावे में बदल सकती है।