IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा मुकाबला है। दोनों पक्षों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस खेल में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा इम्तिहान है। सूर्य को टीम इंडिया में बने रहने के लिए तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा। अगर वह फाइनल मुकाबले में भी फेल हो जाते हैं तो यह उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है। टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ियों की भरमार है जो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए बेताब हैं।
वनडे में फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव (IND vs AUS)
टी20 इंटरनेशनल मं धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में फ्लॉप रहे हैं। पिछले 10 वनडे मैचों में से 7 में वह दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे हैं। करीब 2 साल पहले वनडे में डेब्यू करने वाले सुर्यकुमार बीते एक साल से वनडे में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। एकदिवसीय में लगातार नाकाम रहने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है। हालांकि टीम मैनेजमेंट अभी उनका सपोर्ट कर रहा है। लेकिन सूर्यकुमार भी जानते हैं कि दमदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम में टिका जा सकता है।
क्या आज होगा सूर्या का आखिरी मैच ?
अगर सूर्यकुमार यादव तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए तो यह उनका आखिरी वनडे साबित हो सकता है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर के दरमियान वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। शायद अब इतना समय नहीं है कि एक खिलाड़ी पर वक्त जाया किया जाए। ऐसे में सूर्या को तीसरे मैच में कमाल करना ही होगा।
कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा तीसरा और निर्णायक मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
Comments (0)