आज यानी की शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का सामन पाकिस्तान के खिलाफ होगा। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में जब रोहित एंड कंपनी बाबर सेना के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप रिकॉर्ड को 8-0 करने पर होगी। वहीं भारतीय फैंस की नजरें इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी।
विराट तोड़ सकते हैं सचिन का ये रिकार्ड
अगर इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा शतक लगाने में सफल होते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि, विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में भी मुकाबलों में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर हैं। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के खेले 5 मैचों में 78.25 की औसत से 313 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं।
पाक के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन के हैं
वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर किंग कोहली हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए हैं। बता दें कि, इस दौरान विराट ने 1 शतक और 1 अर्द्धशतक जड़ा है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने दो मैचों की 2 पारियों में 77.50 की औसत से 155 रन बनाए हैं। कोहली को वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बनने के लिए 1 शतकीय पारी की जरुरत है और अगर विराट ऐसा कर लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा हिटमैन भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी।
Comments (0)