IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में आज डबल हैडर मैच खेले जाने वाले हैं. सीजन का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच खेला जाने वाला है. वहीं, 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस को देखते हुए ये दोनों ही मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं.
आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने आखिरी चरण में पहुंच रही है. लीग स्टेज का आखिरी सप्ताह शुरू होने को है और प्लेऑफ की रेस काफी रोचक होती जा रही है. रविवार, 14 मई यानी आज होने वाले दो मुकाबले (IPL 2023 today match) काफी हद तक प्लेऑफ की तस्वीर को साफ कर देंगे.अंतिम चार में जगह बनाने के लिहाज से आज के मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं. आज डबल हेडर है. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) से जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) की चुनौती रहने वाली है.
राजस्थान vs बैंगलोर IPL 2023
रॉयल्स की इस लड़ाई से प्लेऑफ की तस्वीर के बारे में पता चल जाएगा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12 में से छह मैच जीतकर कुल 12 अंक कमाए हैं. और वहीं फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैचों में कुल 10 अंक हैं.प्लेऑफ के लिए दोनों टीमों को जीतना जरूरी है. यानी दोनों के लिए यह करो या मरो मुकाबला है. जो भी टीम हारेगी वह अधिकतक 14 अंकों तक पहुंच पाएगी. और जिस तरह से प्लेऑफ की तस्वीर बनती लग रही है उस लिहाज से देखें तो 14 अंकों के साथ अंतिम चार में जगह बनाना असंभव सा है.
चेन्नई vs कोलकाता IPL 2023
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 12 मैचों में 15 अंक हैं. अगर वह आज जीत जाती है तो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली वह पहली टीम बन जाएगी. वहीं कोलकाता के लिए मुश्किलें अब भी हैं. उसके कुल 10 अंक हैं. और उसे दो मैच और खेलने हैं. कोलकाता की टीम अगर आज का मैच हार जाती है तो उसका सफर समाप्त हो जाएगा. हालांकि जीत उसका स्थान पक्का नहीं करेगी लेकिन उम्मीद कायम रहेगी.
दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डंस पर हुए मैच में भी चेन्नई की टीम ही जीती थी. और अब तो मुकाबला अपने घर पर है. तो क्या कोलकाता कोई करिश्मा कर पाएगा या फिर धोनी दोहराएंगे इतिहास.
CNG Connection अब गैस सिलेंडर की होगी छुट्टी, सरकार ने बनाया ये बड़ा नियम, जानेंhttps://ind24.tv/cng-connection/
Comments (0)