भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव मैदान पर नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि, पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान सूर्या चोटिल हो गए थे, लेकिन उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि, वह फरवरी के पहले सप्ताह फिट हो सकते हैं, तो क्या सूर्यकुमार अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा होंगे?
सूर्या कब तक वापसी कर पाएंगे ?
मिली जानकारी के अनुसार, भारत-अफगानिस्तान सीरीज में सूर्या नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि, दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी खेली जानी हैं, लेकिन मिस्टर 360 बल्लेबाज इस सीरीज में नहीं खेल पाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यकुमार यादव को पूरी तरह रिकवर होने में अच्छा खासा वक्त लग जाएगा। यानि कि, वह अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
सूर्या की इंजरी बनी इंडिया टीम की परेशानी
साउथ अफ्रीका के साथ अपने अंतिम टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे। बहरहाल, उस समय ऐसा माना गया कि, सूर्यकुमार की चोट ज्यादा सीरियस नहीं है, लेकिन अब भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब सूर्यकुमार यादव की इंजरी ने टीम इंडिया की परेशानियों में इजाफा कर दिया है।
Comments (0)