अभी भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौके पर हैं, यहां रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं पहला टेस्ट मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम अपनी ही सरजमीं पर अफगानिस्तान के बीच होने टी-20 सीरीज खेलेगीं।
भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच इंदौर में खेला जाएगा
आपको बता दें कि, 14 जनवरी को होने वाला भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच इंदौर में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि, स्टेडियम का काम अधूरा होने के कारण यह फैसला लिया गया। बता दें कि, यह मैच पहले ग्वालियर में होना था। दरअसल, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ग्वालियर में 60 बीघा में तैयार हो रहे अत्याधुनिक सुविधायुक्त शंकरपुर स्टेडियम में तेजी से काम चल रहा है जो दिसंबर के अंत तक पूरा होगा। माना जा रहे हैं कि, नए साल पर में बोर्ड के किसी बड़े मैच से स्टेडियम का श्रीगणेश हो सकता है।
BCCI ने ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम में कुछ कमियां पाई
भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच होने वाला टी-20 मैच पहले ग्वालियर के शंकरपुर स्टेडियम में खेले जाने की संभावना थी, लेकिन निरीक्षण करने के बाद BCCI की टीम ने स्टेडियम में कुछ कामों को अधूरा बताया है और पिच पर थोड़ी कमियां बताई हैं। इसलिए अब यह मैच इंदौर में खेला जाएगा। BCCI के तय शेड्यूल के मुताबिक, यह मैच पहले से निर्धारित समय अनुसार ही इंदौर के स्टेडियम पर 14 जनवरी को खेला जाएगा।
Comments (0)