RR vs LSG - राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल का 26वां मुकाबला खेला गया। जहां लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए, ( RR vs LSG ) जवाब में राजस्थान 144 रन ही बना सकी और लखनऊ ने 10 रनों से जीत दर्ज की।
आवेश खान ने की धारदार गेंदबाजी
आवेश खान ने धारदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मैच को पलट दिया और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें - MP NEWS : गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान, बोले – MP में किसी भी तरह के अपराध को पनपने नहीं देंगे
राजस्थान टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 87 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यशस्वी ने 44 रन के लिए 35 गेंद खेलीं वहीं, बटलर ने 41 गेंदों पर 40 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन (2) रन आउट हुए। पारी के आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी। लेकिल राजस्थान टीम इस ओवर में सिर्फ 9 रन ही बना सकी।
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी थी
इससे पहले ओपनर काइल मेयर्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि इसके बावजूद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। सुपरजायंट्स की तरफ से मेयर्स ने 51 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लखनऊ सुपरजायंट्स की रन गति पर रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने अंकुश लगाया। अश्विन ने 23 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि बोल्ट को एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें - स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब बीजेपी सांसद Tejasvi Surya का नाम, कांग्रेस ने कसा तंज
Comments (0)