वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया कल यानी रविवार 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद में भिडंत होगी। रोहित की सेना ने विश्वकप में अबतक एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि भारत ही इस विश्वकप को जीतेगा। वहीं फाइनल लेकर फैंस ये भी मांग कर रहे हैं कि भारत ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना हिसाब चुकता करे।
क्या हुआ था 20 साल पहले?
आपको बता दें कि, 20 साल पहले, यानी की साल 2003 में हुए विश्वकप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे। उस मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया टीम के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं अब 2023 में दोनों टीमें एक बार फिर से फाइनल में आमने-सामने हैं। ऐसे में फैंस मांग कर रहे हैं कि,दादा का बदला लिया जाए। भारतीय टीम भी अभी पूरी तरह से फॉर्म में है, कंगारूओं को रौंदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।
होगा हिसाब बराबर
अब 2023 में ऑस्ट्रेलिया-भारत आमने-सामने है। लेकिन इस बार उसके सामने रोहित ब्रिगेड है। जिसका आक्रामक अंदाज किसी भी टीम के हौसले पस्त करने के सक्षम है। इन्हीं सबको देखते हुए फैंस 20 साल पुराना बदला लेने की मांग कर रहे हैं।
फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
Comments (0)