IPL के संडे स्पेशल में आज (23 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाएंगे। डबल हेडर के पहले मुकाबले में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा (RCB vs RR)। मैच दोपहर 3:30 बजे से आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पिछले मैच में बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को एकतरफा मैच में 24 रन स हराया था। वहीं राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि राजस्थान 6 में से 4 मैच जीत कर अंकतालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है। वहीं बैंगलोर को अपने छह मुकाबलों में तीन जीत मिली है।
हेड टू हेड मुकाबला (RCB vs RR)
बैंगलोर और राजस्थान के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं। जिसमें आरसीबी को 13 और राजस्थान को 12 मैचों में जीत मिली है। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे। बात अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम करें तो वहां खेले गए आठ मैच में राजस्थान को चार और आरसीबी को दो मैच में जीत मिली है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यासक
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (c & wk), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (wk), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (wk), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट
Comments (0)