सेलेक्टर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद वापसी हुई है। आपको बता दें कि, यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। अब सौरव गांगुली ने बताया है कि, किस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी चाहिए?
रोहित को टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी चाहिए
बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली ने कहा कि, निश्चित रूप से रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, विराट कोहली को भी टीम में होना चाहिए। विराट शानदार खिलाड़ी हैं। 14 महीने बाद वापसी करने से कुछ नहीं होगा। गांगुली ने कहा कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ी पिछले एक दशक में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी रहे हैं।
दोनों प्लेयर्स ने कई मैच जिताए
सौरव गांगुली ने कहा कि, इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किंग कोहली ने 4008 रन बनाए हैं और वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं 3853 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हिटमैन रोहित मौजूद हैं। रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक भी मौजूद हैं।
Comments (0)