Happy Birthday Nehra - आज भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा का 44वां जन्मदिन है। बता दें कि, अपने डेढ़ दशक से ज्यादा के करियर में नेहरा ने कई उपलब्धियां दर्ज की। आशीष के नाम कई रिकॉर्ड्स भी हैं, आज हम आपको उनकी ऐसी उपलब्धि के बारे में बताते हैं जो सिर्फ उन्हीं के नाम हैं। ( Happy Birthday Nehra)
आशीष नेहरा का ये रिकॉर्ड 17 साल से अटूट है
पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भारत की ओर से वर्ल्ड कप के 1 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि, उनका ये रिकॉर्ड 17 साल से अटूट है। जिसे अब 2023 के वर्ल्ड कप में चुनौती मिलने की संभावना है। वहीं आशीष नेहरा को नेहरा जी कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, आशीष नेहरा को ये नाम उनके सबसे अच्छे दोस्त और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिया था।
नेहरा ने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर क्रिकेट से विदाई ली थी
19 साल के अपने क्रिकेट के सफर में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने काफी चोट और ऑपरेशनों का सामना किया है। नेहरा एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। नेहरा ने अपना आखिरी मैच 1 नवंबर 2017 को दिल्ली के ही फिरोज शाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) मैदान पर खेला थासाल 1999 में टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू करने वाले नेहरा ने टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर क्रिकेट से विदाई ली थी।
नेहरा 2011 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे
आशीष नेहरा 2011 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे. लेकिन, इसी मैच में उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई और वो श्रीलंका के खिलाफ फाइनल नहीं खेल पाए और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल उनका आखिरी वनडे साबित हुआ।
ये भी पढ़ें - MUKHTAR ANSARI : कृष्णानंद राय हत्याकांड : मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर केस में फैसला आज
2011 के बाद वो 5 साल टीम इंडिया से बाहर रहे, लेकिन 2015 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 15 विकेट लेकर एक बार फिर उन्होंने टीम इंडिया का टिकट कटाया और पहले ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जिताई, फिर टी20 विश्व कप में धारदार गेंदबाजी की। इस टूर्नामेंट में उन्होंने विकेट तो 5 लिए. लेकिन 5.94 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। इसके बाद उन्होंने 2017 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
Comments (0)