वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी की अफगानिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। मैच से पहले ही एक खुशखबरी अफगानियों मिल चुकी है, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए उनका टिकट पक्का हुआ। अफगानिस्तान की टीम अब चाहेंगे कि, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर एक और उलटफेर की स्क्रिप्ट लिखें।
अफगानिस्तान - ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है
आपको बता दें कि, अफगानिस्तान - ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। यह स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए ममद मिलती है। जिससे खूब रन बनते हैं। अनुमान है कि, आज के मैच में भी रनों का अंबार लग सकता है। वहीं इस मैच का टॉस हो चुका है, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
अफगानिस्तान की टीम में नवीन को मिली जगह
टॉस अफगानिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया। दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव हैं। अफगानिस्तान की टीम में फारूखी की जगह नवीन आए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम से स्टीव स्मिथ सिर घुमने की परेशानी के चलते बाहर हुए हैं।
Comments (0)