भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज जारी हैं। जहां पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा छा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जी पाया है। 3 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं।
दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 3 जनवरी से खेला जाएगा
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान पर 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की सेना जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर करने मैदान में उतरेगी। अगर इस मैच को भारत जीत जाता है तो रोहित शर्मा, एमएस धोनी के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जो साउथ अफ्रीका में जाकर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहे हैं।
कुंबले-श्रीनाथ से आगे निकल सकते है बुमराह
वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह केपटाउन में भारत के नंबर-1 गेंदबाज बनने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। अगर बुमराह इस मैदान पर 3 विकेट लेते है तो भारतीय द्वारा न्यूलैंड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने केपटाउन में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 10 विकेट हैं। वहीं अनिल कुंबले ने इस मैदान पर 3 मैच में 11 विकेट लिए थे और जवागल श्रीनाथ ने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए थे। अगर बुमराह इस मैच में 3 विकेट लेते हैं तो वह इस मामले में नंबर-1 बन जाएंगे।
Comments (0)