विशाखापट्टनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 117 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
भारत की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही भारतीय ओपनर शुभमन गिल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शुभमन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। तो वही सूर्यकुमार यादव भी लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक हुए। पहले वनडे में भारत को मैच जिताने वाले केएल राहुल दूसरे ओडीआई में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। केएल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या भी दसवें ओवर में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारत ने अपने पांच विकेट कुल 49 के स्कोर पर ही गवाह दिए।
हार्दिक के ऑउट होने के बाद जडेजा और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन विराट कोहली भी 16वें ओवर में 31 रन बना कर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप यादव ने 4 रन जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए।
Mitchell Statc का कमाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार और के एल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साथी स्टार्क ने मोहम्मद सिराज का भी विकेट लिया। स्टार्क के अलावा सीन एबॉट ने 3 विकेट और नेथन एलिस ने 3 विकेट लपके।
डूडल के जरिए गूगल मना रहा Dr. Mario Molina का 80वां जन्मदिन, जानें क्या है इनकी महत्वपूर्ण खोज
Comments (0)