भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के बारे में एक भयानक खबर मिली। अय्यर ने मैच के तीसरे दिन शाम को पीठ में तकलीफ की शिकायत करी। वह पहले सत्र में बल्लेबाजी करने में असमर्थ रहे। वहीं, अय्यर अब 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।
ODI सीरीज में टीम का हिस्सा बन सकते हैं Sanju Samson
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर की जगह टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। संजू (Sanju Samson) ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। ऐसे में इस मौके पर संजू को श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा जा सकता है। सूंज ने अब तक कुल 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, उनका हाई स्कोर 86* रनों का रहा है।
चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं श्रेयस अय्यर- BCCI
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइस्पोर्ट से बात करते हुए कहा की, "यह निश्चित रूप से निराशाजनक है और यह पहली बार नहीं है कि किसी खिलाड़ी को चोट की पुनरावृत्ति हुई है। हमें बुमराह से सीखना चाहिए लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। श्रेयस को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी। उम्मीद करते हैं कि वो वनडे सीरीज के लिए फिट हो जाए। लेकिन इस वक्त कुछ भी कहना मुश्लिक होगा। उनके स्कैन हुए थे और वर्तमान में चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं।"
Virat Kohli ने लगाया अपने करियर का 75 वां शतक, टेस्ट क्रिकेट में 3 साल बाद लगाया शतक
Comments (0)