भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया (India vs Australia)। आखिरी टेस्ट पांचवे दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया।
आपसी सहमती से ड्रॉ हुआ मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में 5 71 रन बनाए थे और 91 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 78.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन अपनी पारी 3/0 से शुरु की थी। मैथ्यू कुह्नेमन और ट्रेविस हेड के आउट हो जाने के बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने 22 रन की साझेदारी करके ड्रॉ की औपचारिकताएं पूरी की थी।
जडेजा अश्विन की जोड़ी बनी मैन ऑफ़ द सीरीज
रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन को जॉइंट प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। तो वहीं आखिरी टेस्ट (India vs Australia) में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर में बनी मस्जिद को 3 महीने में हटाने का दिया आदेश
Comments (0)