आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को चेन्नई और गुजरात के बीच गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना था। लेकिन बारिश ने इस मैच में खलल डाल दिया। जिसके कारण अब यह मैच रिसर्व-डे आज (29 मई) को होगा। मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस 7 बजे किया जाएगा। लेकिन अगर आज भी यह मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया, तब कौन बनेगा चैंपियन?
क्या होता है रिसर्व-डे?
अगर बारिश के कारण निर्धारित तारीख पर कोई मैच नहीं हो पाता है, तब उस स्थिति में क्रिक्रिट बोर्ड मैच के दूसरे दिन एक रिसर्व डे या अतिरिक्त दिन को संरक्षित (बचा) कर के रखते है। जिससे मैच पर बाधा आने पर रिसर्व –डे पर मैच को पूरा कर पाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी आईपीएल फाइनल के लिए 29 मई को रिजर्व-डे रखा था। बता दें कि 15 साल के आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी मैच को रिसर्व-डे पर शिफ्ट किया गया है।मैच रद्द होने पर कौन बनेगा विजेता?
रिसर्व डे के दिन भी अगर बारिश का खतरा मंडराता रहा तब 120 मिनट के अतिरिक्त समय का विकल्प है। यानि की बिना ओवर में कटौती किए 9:35 बजे तक शुरु हो सकता है। लेकिन अगर निर्धारित समय पर भी बारिश जारी रहती है तब ओवरों में कटौती होना शुरु हो जाएगा। बता दें कि 5-5 ओवरों का मैच आयोजित करने की अंतिम समय सीमा 12:06 मिनट है। इसके अलावा अगर 5 ओवरों का खेल भी नहीं हो पाया तब हालात के मद्देनजर विजेता का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा। आपको बता दें कि अगर इन सब के बाबजूद भी लगातार बारिश होते रही तब आईपीएल की रुल बुक के अनुसार गुजरात को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स 16.11.2 के मुताबकि, जो भी टीम लीग मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, उस ही मैच रद्द होने पर विजेता घोषित किया जाता है।Read More: गुरु चेले में कौन पड़ेगा किस पर भारी? फाइनल मुकाबले में काम आएगा अनुभव या युवा जोश मारेगा बाजी!
Comments (0)