इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो रहे है। IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। लीग स्टेज में गुजरात और चेन्नई के बीच एक ही मैच खेला हुआ था। जिसे गुजरात ने पांच विकेट से जीता था। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। हालांकि, यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जाएगा, जबकि गुजरात ने लीग स्टेज में चेन्नई को अपने घर में हराया था। ऐसे में अपने घर में चेन्नई की टीम को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है।
गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार IPL में चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी। एक्यू वेदर के अनुसार मैच के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। इस सीजन चेन्नई में खेले गए 7 में से 4 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो रहे है। IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के
Comments (0)