जून-जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप होना है। भारतीय टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना है। विश्व कप के अलावा बाकी सीरीज टीम में भी ये 4 बॉलर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए हमें देखने को मिलेंगे।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घातक फॉर्म में हैं। बुमराह ने वनडे विश्व कप 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी जसप्रीत ने 4 विकेट चटकाए थे। ऐसे में इस साल भी वह इसी घातक लय में दिखाई दे सकते हैं और इंडिया टीम को कई मैच जितानें में अपना अहम रोल निभा सकते हैं।
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। शमी ने इस साल भारत के लिए घातक प्रदर्शन करते हुए कई मैच जिता सकते हैं। आपको बता दें कि, मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिसके चलते वह टीम से बाहर हैं। बता दें कि, वनडे विश्व कप 2023 में शमी ने एक मैच में 7 विकेट झटके थे।
मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम में मिया मैजिक नाम से जानें वाले मोहम्मद सिराज भारत को कई महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट दिलाने में कामयाब हुए हैं। साल 2024 सिराज ने कई ऐसे स्पेल डाले जो रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गए। उन्होंने एशिया कप 2023 फाइनल में घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 50 रन पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं सिराज ने अपने इस प्रदर्शन को 2024 में भी जारी रखना चाहेंगे।
मुकेश कुमार
इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी बर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि, मुकेश कुमार डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में माहिर हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि, मुकेश को कितने मौके मिलते हैं।
Comments (0)