गुरुवार (13 अप्रैल) को पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल का 18वां मुकाबला खेला जाएगा (GT vs PBKS)। यह मैच शाम 7:30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने-अपने दो मुकाबले जीते हैं। वहीं, दोनों को ही तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गए है जिसमें दोनों ही टीमों को 1-1 जीत हासिल हुई है।
बता दें कि मोहाली में खेले गए पिछले मैच में बारिश हुई थी। जिसके कारण कोलाकता नाईट राइडर्स को DLS Method के चलते हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है, बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है।
गुजरात टाइटन्स (GT vs PBKS)
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत , मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, नूर अहमद
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (wk), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस, मोहित राठी, अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, विध्वथ कावेरप्पा, गुरनूर बराड़, शिवम सिंह
‘Bloody Daddy’ के टीजर में थ्रिलर लुक में नजर आए शाहिद कपूर, फिल्म की रिलीज डेट आउट
Comments (0)