IND vs AUS: इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में भी हरा दिया। इस बार सुर्या की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से मात दी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन रनों को पहाड जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना पाई।
गायकवा,जयासवाल,किशन और रिंकु की धमाकेदार पारी
भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे बड़ी 58 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा यशस्वी जयासवाल ने बिस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 53 और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 52 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 बॉल में 19 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकु सिंह ने महज 9 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे। साथ ही तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 रनों का टारगेट रखा।
डेविड-स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में ही दम तोड़ती दिखी। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका रवि बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट (19) को बोल्ड कर दिया। पहले विकेट से ऑस्ट्रेलिया उबर ही रही थी कि पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें जोश इंग्लिस (02) के रूप में दूसरा झटका लग गया। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन, स्टीव स्मिथ 19 रनों का योगदान दिया। डेविड ने 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ 37 रनों की पारी खेली व मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद स्ट्रेलिया की टीम पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारतीय गेंदबाज़ों ने किया कमाल
भारत के लिए शानदार स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके। इस दौरान रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 32 और कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन खर्चे किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को 1-1 सफलात मिली।
Comments (0)