LSG vs SRH IPL 2023 - कृणाल पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ( LSGvsSRH ) सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ लखनऊ ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है। बता दें कि, कृणाल ने पहले गेंदबाजी में शीर्षक्रम के 3बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं सनराजइर्स ने 8 विकेट खोकर महज 121 रन ही बना पाई । इसके जवाब में लखनऊ ने 4 ओवर रहते ही जीत दर्ज की।
हैदराबाद की टीम केवल 122 रन ही बना सकी ( LSGvsSRH )
आपको बता दें कि, सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम केवल 122 रन ही बना सकी। जहां राहुल त्रिपाठी ने 35 रनों की जुझारू पारी खेली। वहीं 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने मार्यस और दीपक हुड्डा का विकेट जल्दी गवां दिया। कप्तान राहुल ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। कप्तान केएल राहुल ने 35 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं पांड्या ने धमाल मचाते हुए 22 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जाइंट्स की फिरकी में फसे सनराइजर्स के गेंदबाज
लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजों की फिरकी में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों फसते ही चले गए। वहीं पूरी बैटिंग लाइनअप स्पिनरों के सामने बेबस नजर आई। हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाना तरसते रहे। जहां क्रुणाल पांड्या ने 3 बल्लेबाजों को अपने फिरकी की जाल में फंसाकर तो वहीं अमित मिश्रा ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अब्दुल समद ने आखरी में 10 गेंदों पर 21 रनों की धमाकेदार पारी खेली
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 122 रन बनाए। ओपनर अनमोलप्रीत, राहुल त्रिपाठी और समद के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा पार नहीं कर सका। वहीं हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अब्दुल समद ने आखरी में 10 गेंदों पर 21 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसके बदौलत हैदराबाद ने लखनऊ को 123 रनों का लक्ष्य दिया।
ये भी पढ़ें - Pushpa 2 Teaser: रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का टीजर, रोंगटे खड़े कर देगा अल्लू अर्जुन का नया अवतार
Comments (0)