IPL2023 के डबल हेडर मुकाबले में आज (23 अप्रैल) को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा (CSK vs KKR)। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चेन्नई तीसरे पायदान पर है। वहीं कोलकाता अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में केवल दो मैच जीत कर आठवें नंबर पर मौजूद है।
हेड टू हेड मुकाबले (CSK vs KKR)
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए है। जिसमें चेन्नई का रिकॉर्ड कोलकाता के विरुद्ध बेहद अच्छा है। जहां एक ओर चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं कोलकाता को केवल 10 मैच में जीत हासिल हुई है। हालांकि कोलकाता और चेन्नई के बीच हुए पिछले मुकाबले को कोलकाता ने जीता था।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: जेसन रॉय, लिटन दास (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (सी), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, टिम साउदी, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, आर्या देसाई
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, भगत वर्मा, निशांत सिंधु
बैंगलोर के घरेलू मैदान पर राजस्थान का पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड मुकाबलों का हाल
Comments (0)