IPL के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा (SRH vs PBKS)। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा।
हैदराबाद और पंजाब दोनों ही टीम इस सीजन में अबतक 2-2 मुकाबलें खेल चुकी है। जहां एक ओर पंजाब किंग्स को अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई थी। तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद को अबतक टूर्नामेंट में एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है।
हेड टू हेड मुकाबले (SRH vs PBKS)
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद ने 13 और पंजाब ने महज 7 मुकाबले जीते हैं। यानि आकड़ो की माने तो हैदराबाद का पलड़ा पंजाब के मुकाबले ज्यादा भारी है। अब देखना होगा कि क्या हैदराबाद अपना रिकॉर्ड बरकरार रख पाती है या पंजाब अपनी इस सीजन में जीत की लय को बरकरार रख पाती।
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड
मयंक डागर, मार्को जानसन, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन , उमरान मलिक, एडेन मार्करम (कप्तान), आदिल राशिद, अकील होसेन, संवीर सिंह, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स स्क्वाड
मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी, शिवम सिंह, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, विधवथ कावेरप्पा, बलतेज सिंह, गुरनूर बराड़, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, अथर्व तायदे, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, सिकंदर रज़ा, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन (c), सैम कुरेन, ऋषि धवन
DHONI REVIEW SYSTEM का फिर चला जादू, चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से दी मात
Comments (0)