आज (18 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा (MI vs SRH)। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेले है जिसमें उन्हें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस आठवें और सनराइजर्स हैदराबाद नौवें स्थान पर है।
दोनों ही टीमों की शुरुआत IPL 2023 में बेहद खराब रही है। जहां मुंबई ने अपने शुरुआती दो मुकाबले RCB और CSK के हाथों गंवाए थे, तो वहीं हैदराबाद ने अपने पहले दो मैच LSG और RR से हारे थे।
हेड टू हेड (MI vs SRH)
IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए है। जिसमें मुंबई ने 10 मुकाबले और हैदराबाद ने 9 मुकाबले जीतें है। वहीं एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था जहां बाद में सुपर ओवर में मुंबई ने बाजी मार ली थी।
मुंबई इंडियंस स्क्वाड
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय , अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, संदीप वारियर, जोफ्रा आर्चर, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल
सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, मयंक डागर, विवरांत शर्मा , ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव, अनमोलप्रीत सिंह, आदिल राशिद, अकील होसेन, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नितीश रेड्डी
कॉमेडियन Shyam Rangeela पर लगा 11 हजार रूपए का जुर्माना, PM मोदी की नकल करना पड़ा भारी
Comments (0)