IPL 2023 का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया।( IPL 2023 ) इस मैच में KKR के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि, बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ। इस मैच में CSK के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। CSK के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 236 रनों विशाल स्कोर बना डाला। जबाव में केकेआर की शुरुआत खराब हुई। पहले ही ओवर में KKR का पहला विकेट गिर गया।
KKR की खराब शुरुआत
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 20 रन बनाए। वहीं कप्तान नितीश राणा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हो गए। जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने जरूर जीत की उम्मीद की जगाई और कई आतिशी स्ट्रोक लगाए। जब ये दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे। तब केकेआर की जीत निश्चिचत लग रही थी। रॉय ने 61 रन बनाए। वहीं, रिंकू ने 53 रनों का योगदान दिया। आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने 4 रन बनाए और CSK ने KKR का 49 रनों से हरा दिया।
सीएसके ने हासिल किया पहला स्थान
IPL 2023 में सीएसके की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक आईपीएल 2023 के 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की टीम के अब 10 अंक हो गए हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें - HAPPY birthday SACHIN: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी अनोखे रिकॉर्ड
Comments (0)