आज (26 अप्रैल) को आईपीएल का 36वां मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच बैंगलोर के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा (RCB vs KKR)। मुकाबला 7:30 बजे से शुरु होगा। बैंगलोर और कोलकाता के बीच लीग स्टेज का यह दूसरा मुकाबला है। पहले मुकाबलें में कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रन से करारी शिकस्त दी थी।
बता दें कि भले पिछली बार केकेआर और आरसीबी जब आमने सामने थे तब केकेआर की जीत हुई हो लेकिन बीते चार मुकाबलों से केकेआर को हार का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा इस मुकाबले में RCB का पलड़ा ज्यादा भारी है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
एम चिन्नास्वामी में अब तक केकेआर और आरसीबी के बीच 11 मैच खेले गए है। जिसमें केकेआर ने 7 और बैंगलोर ने 4 मैच में बाजी मारी है।
RCB vs KKR पिछले पांच मैचों का नतीजा
• 6 अप्रैल 2023, केकेआर (204/7) ने आरसीबी (123) को 81 रन से हराया • 30 मार्च 2022, RCB (132/7) ने KKR (128) को 3 विकेट से हराया • 11 अक्टूबर 2021, केकेआर (139/6) ने आरसीबी (138/7) को 4 विकेट से हराया • 20 सितंबर 2021, केकेआर (94/1) ने आरसीबी (92) को 9 विकेट से हराया • 18 अप्रैल 2021, RCB (204/4) ने KKR (166/8) को 48 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वाड (RCB vs KKR)
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्दार्थ कौल, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, वायने पार्नेल, वैशाक विजय कुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड
नीतीश राणा (c), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, जेसन रॉय
Comments (0)