ऐतिहासिक विमेंस आईपीएल का आज समापन हो जाएगा (WPL 2023 Final)। आज दिल्ली कैपिटल्स और मु्ंबई इंडियंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
लीग में दोनों टीमों ने 6-6 मैच जीते है। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल में सीधे क्वालिफाई किया है।
कहां और कब देख सकते है मैच (WPL 2023 Final)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा जिन जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप के माध्यम से फाइनल की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी।
दिल्ली और मुंबई की महिला टीम
दिल्ली कैपिटल्स टीम: मेग लैनिंग (कप्तान) तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव
मुंबई इंडियंस की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव
Kharge ने राहुल गांधी को बताया विपक्ष का सबसे मजबूत नेता, कहा- हम हमेशा राहुल के साथ खड़े है
Comments (0)