ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट वार्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। उन्होंने कहा कि, मैंने ऑस्ट्रेलिया के वनडे विश्व कप 2023 चैम्पियन बनते ही इस प्रारूप से संन्यास का विचार कर लिया था।
मैं निश्चित रूप से वनडे से भी संन्यास ले रहा हूं
डेविड वार्नर ने कहा कि, मैं निश्चित रूप से वनडे से भी संन्यास ले रहा हूं। संन्यास के बारे में मैंने विश्व कप के दौरान ही सोच लिया था। विश्व कप में सफल होना और भारत में इसे जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे पता है कि चैम्पियन्स ट्रॉफी आने वाला है। अगर मैं 2 वर्ष अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और टीम को अगर मेरी जरूरत होगी, तो मैं उपलब्ध रहूंगा।
विश्वकप 2023 में खूब गरजा वार्नर का बल्ला
आपको बता दें कि, डेविड वार्नर ने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में वार्नर के नाम 22 शतक दर्ज है। वहीं वनडे विश्व कप में वार्नर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वार्नर ने 11 मुकाबलों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2 वनडे विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
Comments (0)