शनिवार (8 अप्रैल) को आईपीएल के डबल हेडर मुकाबले में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा (RR vs DC)। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरु होगा।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में SRH को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान को पंजाब के हाथों 5 रन से हार का सामना पड़ा था। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की टीम को अबतक खेले गए दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जहां पहले मैच में उसे लखनऊ ने 50 रन से हराया था। तो वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से रौदा था। अब दोनों टीम आज होने वाले मुकाबले में जीत के साथ लीग में वापसी करना चाहेंगी।
राजस्थान का स्क्वाड (RR vs DC)
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, एडम ज़म्पा, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, अब्दुल बसिथ, कुलदीप यादव, ओबेद मैककॉय, केसी करियप्पा
दिल्ली का स्क्वाड
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया, मनीष पांडे, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ईशांत शर्मा, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल।
फिरकी की जाल में फंसी हैदराबाद, 5 विकेटों से लखनऊ ने हैदराबाद को दी मात
Comments (0)