BCCI के एक सूत्र ने बताया कि, दोनों टीम ( सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ) के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक बड़ा और भयानक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 बेकसूर लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हुए। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस दर्दनाक आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं इस भयानक आतंकी हमले का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। इस हमले को देखते हुए BCCI ने बड़ा कदम उठाया है। इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।
BCCI ने IPL 2025 को लेकर अहम फैसला लिया
BCCI ने IPL 2025 को लेकर अहम फैसला लिया है। IPL के 18वें सीजन के 41वें मुकाबले में जब सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे, तो दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। इसके साथ ही इस मैच में न तो चीयरलीडर्स परफॉर्म करेंगी और न ही कोई आतिशबाजी होगी। इसके अलावा मैच शुरू होने से पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा जाएगा।
मृतकों के लिए एक मिनट का मौन रखा जाएगा
BCCI के एक सूत्र ने बताया कि, दोनों टीम ( सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ) के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में चीयरलीडर्स नहीं होंगी और कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।
Comments (0)