दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स ने 188 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान को 20वें ओवर में जीत हासिल करने के लिए 9 रनों की जरूरत थी, तब मिचेल स्टार्क ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 8 रन ही दिए। इससे मैच सुपर ओवर में चल गया।
सुपर ओवर में राजस्थान ने बनाए 11 रन
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने की और उनकी तरफ से शिमरोन हेटमायर और रियान पराग बल्लेबाजी करने के लिए आए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी की कमान घातक बॉलर मिचेल स्टार्क ने संभाली। आपको बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर में कुल 11 रन बनाए और टीम सुपर ओवर की पूरी 6 गेंदें भी नहीं खेल पाई।
सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की पारी
पहली गेंद- राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना सके।
दूसरी गेंद- शिमरोन हेटमायर ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया। शॉट इतनी तेज था कि किसी के पास भी इसे रोकने का कोई मौका नहीं था।
तीसरी गेंद- मिचेल स्टार्क ने तीसरी गेंद लो फुल टॉस फेंकी, जिस पर शिमरोन हेटमाटर ने एक रन ले लिया और रियान पराग स्ट्राइक पर आ गए। इसके बाद स्टार्क ने नो बॉल फेंकी, जिस पर रियान पराग ने बेहतरीन चौका लगाया। इस गेंद पर राजस्थान की टीम को पांच रन मिले।
चौथी गेंद- यह गेंद पर रियान पराग के पैड से टकराकर सीधे विकेटकीपर केएल राहुल के पास चली गई। लेकिन शिमरोन हेटमायर ने रन लेने के लिए दौड़ लगा दी और इसके बाद राहुल ने गेंद बॉलर स्टार्क के पास वापस फेंक दी और स्टार्क ने पराग को रन आउट करने में कोई देरी नहीं की।
पांचवीं गेंद- इस गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने हल्का सा स्ट्रोक खेला, जिस पर पहला रन उन्होंने तेजी के साथ पूरा किया। लेकिन यशस्वी जायसवाल कुछ धीरे भागे और वह रन आउट हो गए। इस तरह से सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की पारी का अंत हो गया। सुपर ओवर में अगर किसी टीम के दो विकेट गिर जाते हैं, तो उसकी पारी समाप्त हो जाती है।
स्टब्स ने छक्का जड़कर दिलाई जीत
Comments (0)