विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करते कहा- टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें जीवन के कई सिद्धांत सिखाए हैं, जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट ने अपने 14 साल के ऐतिहासिक टेस्ट करियर में खूब सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए। रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 30 शतकीय पारी भी निकली हैं।
टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें जीवन के कई सिद्धांत सिखाए हैं
विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करते कहा- टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें जीवन के कई सिद्धांत सिखाए हैं, जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे। विराट कोहली ने कहा कि, संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन उनके मुताबिक टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का यही सबसे सही समय है। विराट ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक सफर में उनका साथ दिया है।
आपकी बहुत याद आएगी विराट
विराट कोहली की रिटायरमेंट बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि महज एक महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर विराट के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा है - एक व्यक्ति जिसके अंदर शेर जैसा जुनून है। आपकी बहुत याद आएगी विराट
Comments (0)