कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए।
IPL 2025 का 39वां मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रनों से हरा दिया। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार 90 रनों की पारी खेली। KKR के खिलाफ 39 रनों की जीत के बाद GT पॉइंट टेबल पर 12 अंको और 6 जीत के साथ पहले स्थान पर आ गई है। वहीं कोलकाता 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर 7वें स्थान पर है।
शुभमन गिल ने खेली कप्तानी पारी...
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। GT के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि, गिल ने 55 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। साई सुदर्शन ने 52 रन, जोस बटलर 41 रन और शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
कप्तान रहाणे ने लगाया शानदार अर्द्धशतक
वहीं GT के द्वारा मिले 199 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत बेहद खराब रही जब रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाएं। इस मैच में रहाणे ने आईपीएल में 500 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं सुनील नरेन ने 17 रन, वेंकटेश अय्यर 14 रन, आंद्रे रसेल ने 21 रन, रमनदीप सिंह 1 रन, रिंकू सिंह ने 17 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 27 रन और हर्षित राणा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
Comments (0)