गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां पैट कमिंस के नेतृत्व में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से शिकस्त दी। आपको बता दें कि, टाइटंस ने छह विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 186 रन पर रोक दिया।
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटंस की टीम 10वें मैच में सातवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राहें लगभग खत्म हो गईं हैं। आपको बता दें कि, हैदराबाद की 10 मैचों में ये सातवीं हार है।
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन 17 गेंद में 13 रन ही बना सके। अभिषेक शर्मा 41 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन 18 गेंद में 23, अनिकेत 7 गेंद में 3 और कामिंडू बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कप्तान पैट कमिंस ने 19 और नितीश 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Comments (0)