दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। राहुल ने 65 गेंदों में 4 छक्कों और 14 चौकों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली।
IPL 2025 में एक साथ तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। सीजन के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली। गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत ने शुभमन गिल की गुजरात को 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचा दिया।
इसके साथ ही 17-17 पॉइंट्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए। वहीं गुजरात ने 10 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। GT के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने धमाकेदार 108 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान गिल के बल्ले से 93 रन निकले।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। आपको बता दें कि, स्टार बल्लेबाज राहुल ने 65 गेंदों में 4 छक्कों और 14 चौकों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली। वहीं अभिषेक पोरेल ने 30 रन, कप्तान अक्षर पटेल 25 रन बनाए। टाइटंस की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट चटकाया।
Comments (0)