गुजरात के लिए गेंदबाजी में अरशद खान, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट झटके।
IPL सीजन 18 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने आई। यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड यानी अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया । इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की 112 रनों की शतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने धमाकेदार 108 रनों की पारी और कप्तान शुभमन गिल के 93 रनों के दम पर दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया। साई सुदर्शन के आगे दिल्ली के गेंदबाज बेबस नजर आए। गुजरात के लिए गेंदबाजी में अरशद खान, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट झटके।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिज़वी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
Comments (0)