कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत तेज़ रही, जहां सुनील नरेन ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जहां KKR ने DC को 14 रनों से हराकर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। KKR ने 20 ओवर में 204/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
DC 14 रनों से हारा
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत तेज़ रही, जहां सुनील नरेन ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फाफ डु प्लेसिस शानदार 45 गेंदों पर 62 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 23 गेंदों में 43 रनों की आक्रामक पारी खेली। अंत में विप्रज निगम ने 38 रन ने बनाए। लेकिन टीम 20 ओवर में सिर्फ 190/9 रन ही बना सकी।
सुनील नरेन ने की घातक गेंदबाजी
सुनील नरेन ने 4 ओवर में केवल 29 रन देकर 3 विकेट झटके और मिडिल ओवरों में रन फ्लो को रोका। वहीं मिशेल स्टार्क ने 4 ओवर में 3/43 के आंकड़े के साथ दिल्ली की पारी को अंतिम ओवरों में झटका दिया। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी 2/39 का योगदान दिया, जबकि वैभव अरोड़ा ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 1 विकेट लिया।
Comments (0)