हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित HPCA स्टेडियम में मई महीने में कुल तीन आईपीएल मैच आयोजित होने जा रहे हैं। पहला मुकाबला 4 मई को शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित HPCA स्टेडियम में मई महीने में कुल तीन आईपीएल मैच आयोजित होने जा रहे हैं। पहला मुकाबला 4 मई को शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 8 मई और तीसरा 11 मई को खेला जाना है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।
लखनऊ टीम का हुआ भव्य स्वागत
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 1 मई को धर्मशाला पहुंची। कप्तान ऋषभ पंत पहले ही शहर में मौजूद थे, जबकि अन्य खिलाड़ी जैसे एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और मयंक यादव गगल एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिससे माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया।
बारिश कर सकती है परेशान
मौसम विभाग ने 1 मई से 7 मई तक बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यदि मौसम पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ, तो 4 मई को होने वाला पहला मैच प्रभावित हो सकता है। इससे पहले भी धर्मशाला में बारिश के कारण आईपीएल मैच स्थगित किए जा चुके हैं, जिससे चिंता का माहौल बन गया है।
Comments (0)