IPL2025 का 41वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
IPL2025 का 41वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बोल्ट को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हेनरिक क्लासेन का पहला अर्द्धशतक
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर तक टीम ने ट्रेविस हेड और ईशान किशन का विकेट खो दिया। सनराइजर्स के लिए संकटमोचन बनकर आए हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। ये उनके IPL करियर का कुल 7वा अर्द्धशतक रहा। ट्रेविस हेड 0, अभिषेक शर्मा 8, ईशान किशन 1, नीतीश कुमार रेड्डी 2, अनिकेत वर्मा 12, अभिनव मनोहर 43, पैट कमिंस 1 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्द्धशतक
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा मिले 144 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका रयान रिकल्टन के रूप में लगा। उसके बाद से मुंबई की पारी को संभाला रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने। इस दौरान स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन की लगातार दूसरी फिफ्टी निकली। हिटमैन ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान रोहित ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
Comments (0)