विराट कोहली जैसा दिग्गज क्रिकेटर रिटायरमेंट लिया है हो तो क्रिकेट जगत में हलचल होनी ही थी। इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लगा है।
भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके लगे हैं। पहले ओपनर दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा किया। इसके बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। आज यानी की सोमवार को विराट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में यह बात चल रही थी कि, विराट कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। हालांकि, कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया। भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि बुधवार (सात मई) को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं।
विराट कोहली जैसा दिग्गज क्रिकेटर रिटायरमेंट ले रहा हो तो क्रिकेट जगत में हलचल होनी ही थी। इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। भारत के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा - इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। विश्व क्रिकेट को आनंदमयी बनाने के लिए विराट कोहली आपका बहुत धन्यवाद।
1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी सिद्धू ने आगे कहा कि, कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में इसी बीच उन्होंने कहा कि, एक समय मां-बाप अपने बच्चों को खूब पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर और इंजीनियर बनाने के बारे में सोचते थे, लेकिन आज देश का हर मां-बाप अपने बेटे को कोहली जैसा बनाना चाहता है।
Comments (0)