पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंद में 54 रन बनाए। शशांक 12 गेंद में 23 रन बनाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में धमाकेदार 72 रन बनाए।
आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 2 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए। आपको बता दें कि, एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को आईपीएल 2025 में आठवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली CSK पहली टीम बन गई है।
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंद में 54 रन बनाए। शशांक 12 गेंद में 23 रन बनाए। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में धमाकेदार 72 रन बनाए। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। ओवर की चौथी गेंद पर यानसेन ने विजयी चौका लगाया। पंजाब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इस दौरान युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक भी ली। पंजाब किंग्स के लिए चहल ने अपने सभी चारों विकेट एक ही ओवर में झटके और आईपीएल में दूसरी हैट्रिक लगाई। उनके अलावा मार्को यानसेन और अर्शदीप सिंह ने दो दो विकेट लिए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा, नूहर अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। मथीशा पथिराना और खलील अहमद को दो- दो विकेट मिले।
Comments (0)