चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जड़ेजा ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए, वहीं 32 गदें में शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 50 रन बनाए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। आपको बता दें कि, टॉस जीतकर मुम्बई ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गवां कर 176 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जड़ेजा ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए, वहीं 32 गदें में शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 50 रन बनाए। इसके आलावा युवा और IPL में पहला मुकाबला खेल रहे आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। शेख रशीद ने 17, रचिन रविंद्र 5 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जेमी ओवर्टन 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
जसप्रीत बुमार ने 2 विकेट विए। दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। राहुल त्रिपाठी की जगह आयुष म्हात्रे ने डेब्यू किया। हालांकि, इन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियन की शुरूआत काफी दमदार रही। वहीं, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल कर चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया।
इस मुकाबले को मुंबई ने 9 विकेट से अपने नाम किया। MI की इस जीत में रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। रोहित जो इस मैच से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे उन्होंने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हिटमैन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस धमाकेदार पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
Comments (0)