25 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 186 रन ही बना सकी, पेट कमिंस की कप्तानी वाली टीम SRH के लिए विस्फोट बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 74 रन की शानदार पारी खेली।
IPL 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 64 रन और साई सुदर्शन ने 48 रन बनाए। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस हार के साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने टी-20 करियर के 100 विकेट पूरे किए
वहीं 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 186 रन ही बना सकी, पेट कमिंस की कप्तानी वाली टीम SRH के लिए विस्फोट बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 74 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में अपने टी-20 करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। वहीं GT के लिए मोहम्मद सिराज ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गेंदों पर कामिंडु मेंडिस और अनिकेत वर्मा को पवेलियन भेजा, साथ ही अभिषेक शर्मा का अहम विकेट भी लिया।
गुजरात टाइटंस की Playing 11
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर : ईशांत शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद की Playing 11
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर : ट्रेविस हेड
Comments (0)