चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान धोनी ने डेवाल्ड ब्रेविस की निडर पारी की भी तारीफ करते हुए कहा कि, डेवाल्ड ब्रेविस ने नाजुक मौके पर सीएसके के लिए तेज पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 42 रन बनाए।
IPL 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को फिर एकबार अपने ही होम ग्राउंड में हार झेलनी पड़ी। धोनी की पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन बनाए, जिसे एसआरएच ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हम 15-20 रन कम रह गए
मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि, हम लगातार विकेट गंवाते रहे, और पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था। माही ने आगे कहा कि, 155 का स्कोर न्यायसंगत नहीं था क्योंकि विकेट ज्यादा टर्न नहीं हो रहा था। हां, 8-10 ओवर के बाद यह तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा दोहरे स्वभाव का हो गया था, लेकिन कुछ खास अलग नहीं था। धोनी ने कहा कि, मुझे लगता है कि हम कुछ और रन बना सकते थे। दूसरी पारी में थोड़ा मदद जरूर थी। हमारे स्पिनरों की गुणवत्ता अच्छी थी, उन्होंने सही एरिया में गेंदबाजी की और गेंद रुक रही थी, लेकिन हम 15-20 रन कम रह गए।
धोनी ने की ब्रेविस की निडर पारी की तारीफ
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान धोनी ने डेवाल्ड ब्रेविस की निडर पारी की भी तारीफ करते हुए कहा कि, डेवाल्ड ब्रेविस ने नाजुक मौके पर सीएसके के लिए तेज पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 42 रन बनाए। एमएस धोनी ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें मिडल ऑर्डर में इस तरह की पारियों की जरूरत है, जहां हम स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं।
हालात को समझकर रन बनाना चाहिए
मोही ने आगे कहा कि, उस समय या तो बल्लेबाजी कौशल से, अपने एरिया चुनकर रन बनाने होते हैं या फिर बड़े शॉट लगाने होते हैं. मुझे लगता है, हम वहीं चूक रहे हैं और स्पिन के खिलाफ मिडल ओवर्स में प्रभावी तरीके से रन नहीं बना पा रहे। ऐसे टूर्नामेंट में अगर एक-दो पहलू कमजोर हों तो ठीक है, लेकिन जब अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन न कर रहे हों, तो मुश्किल हो जाती है। हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं, और अभी के समय में यह बहुत जरूरी है। कप्तान माही ने माना कि, मैं नहीं कहता कि हर बार 180-200 बनाना जरूरी है, लेकिन हालात को समझकर रन बनाना चाहिए।
Comments (0)