सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियम विटोरी ने कहा कि, उन्हें ( ट्रेविस हेड ) कोविड-19 हो गया है और दुर्भाग्य से वह यात्रा नहीं कर सके।
एक बार फिर कोरोना वायरस के दस्तक के संकेत मिल रहे हैं। इसी बीच अब सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। हेड सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने यह जानकारी दी है।
मेडिकल टीम ट्रेविस हेड की जांच करेगी
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियम विटोरी ने कहा कि, उन्हें ( ट्रेविस हेड ) कोविड-19 हो गया है और दुर्भाग्य से वह यात्रा नहीं कर सके। हमें उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक होने और टीम में शामिल होने के लिए मंजूरी मिलने के बाद अगले गेम के लिए वापस आ जाएंगे। डेनियम विटोरी ने इस बात पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को संक्रमण कब और कहां हुआ। मुख्य कोच ने कहा कि, हेड सोमवार को भारत पहुंचेंगे और फिर मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी।
हेड ने अभी तक 11 मैच में सिर्फ 281 रन बनाए हैं
आपको बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल स्थगित होने के बाद ट्रेविस हेड और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। आईपीएल 2024 में अपने तूफानी बल्लेबाजी करके धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मौजूदा सीजन में फ्लॉप रहे हैं। अभी तक 11 मैच में सिर्फ 281 रन बनाए हैं। साल 2024 में हेड ने 15 मैच में 567 रन बनाए थे और पिछले सीजन में SRH के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे थे।
Comments (0)