IPL 2023 के डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मुकाबला एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। दरअसल आईपीएल का आज ऐतिहासिक 1000वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा (MI vs RR)। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा।
राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक का सफर इस आइपीएल सीजन में काफी अच्छा रहा है। राजस्थान 8 में से 5 मैच जीत कर अंकतालिका पर दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो 5 बार की विजेता मुंबई के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई ने 7 में से महज तीन मुकाबले ही जीते है। अंकतालिका में मुंबई 6 अंको के साथ 9वें स्थान पर है।
2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत
आज IPL का 1000 वां मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 18 अप्रैल 2008 को हुई थी। पहले मुकाबले में RCB की टक्कर KKR से हुई थी। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब पर कब्जा किया था।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम (MI vs RR)
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जो रूट, ट्रेंट बोल्ट, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौर
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तिलक वर्मा, संदीप वारियर, जोफ्रा आर्चर, विष्णु विनोद , रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल, डुआन जानसन, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला
Comments (0)