Sports: विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं यही वजह है कि उनको चाहने वाले उन्हें क्रिकेट का भगवान मानते हैं. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आज 50वां जन्मदिन है.इस मौके पर आज हम आपकों उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसी रोचक बाते बताने जा रहे है जिसके बारें कुछ ही लोगों को पता होगा।
कम उम्र में की थी किक्रेट की शुरूआत
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानि की भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। जिन्होंने सबसे कम उम्र में किक्रेट की शुरूवात की थी,आजकल जिस उम्र में बच्चे 10वीं कक्षा की परीक्षा के तनाव में डूबे रहते हैं उस 14 साल की उम्र में सचिन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था. मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन 24 साल की उम्र में उन्होंने ऐसे कारनामे कर दिखाए. जो बहुत से बल्लेबाजों का मात्र सपना होता हैं। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना पहला क्रिकेट मैच 14 साल की उम्र में खेला था। वही उनके अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से हुई थी।
क्रिकेट के बनें भगवान
सचिन तेंदुलकर ने कभी अपने लिए क्रिकेट नहीं खेला। वह हमेशा ही अपनी टीम के लिए या उससे भी ज्यादा अपने देश के लिये खेलने में रूचि रखते थे ।
उनके मन में हमेशा क्रिकेट के प्रति सम्मान का भाव रहा जिसके जरिए उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के चलते अपना मुकाम हासिल किया और क्रिकेट के भगवान कहलाए। खेल के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
तेंदुलकर पर एक बायोपिक फिल्म
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर एक बायोपिक फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ बनाई जा चुकी है। इस फ़िल्म का टीज़र भी बहुत रोमांचक हैं। टीजर में सचिन को उन्हीं की कहानी सुनाते हुए देखेंगे जो एक शरारती बच्चे से एक हीरो बनकर उभरता है। ख़ुद सचिन तेंदुलकर का भी ये मानना है कि क्रिकेट खेलने से अधिक चुनौतीपूर्ण अभिनय करना है।
Written By- Sanjana Maurya
Read More- IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स को दमदार अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स ने चटाई धूल
Comments (0)